मंगलवार, 29 जनवरी 2008

महिलाओं को आरक्षण देने वाली पहली पार्टी भाजपा


एजेंसी
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को संगठन में 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है। हालांकि भाजपा ने अपने संसदीय बोर्ड में महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला नहीं किया है। इस प्रस्ताव की घोषणा करते हुए भाजपा महासचिव सुषमा स्वराज ने कहा कि पार्टी के संविधान में सात संशोधन किए जाने के बाद महिलाओं को संगठन की स्थानीय इकाई से लेकर राज्य और केंद्रीय समिति में भी 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस आरक्षण के बावजूद समितियों के अध्यक्ष पद के लिए कोई आरक्षण नहीं है। संसदीय बोर्ड में आरक्षण को लेकर स्वराज ने कहा कि इस मामले में पार्टी में एक राय नहीं बन सकी लेकिन आने वाले समय में बोर्ड में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जा सकता है। स्वराज ने यह भी साफ किया कि यह आरक्षण तब लागू नहीं होगा जब चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को टिकट देने का समय आएगा। इस प्रस्ताव की घोषणा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्यों ने इसे एकमत से पास कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: