एजेंसी
इस्लामाबाद. बेनजीर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 15 वर्षीय एतिजाज शाह ने बेनजीर को मारने वाले आत्मघाती हत्यारे की पहचान कर ली है। हत्यारे का विवरण देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे के नाम बिलाल था। वह दक्षिण वाजिरिस्तान के आदिवासी इलाके का रहने वाला था। 15 वर्षीय एतिजाज शाह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तालिबान कंमाडर बेतुल्ला मेहसुद द्वारा भेजी गई 5 सदस्यों की टीम का सदस्य था। इन लोगों को बेनजीर की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। अधिकारियों ने बताया कि एतिजाज शाह ने यह भी दावा किया है कि वो बेतुल्ला से मिला करता था, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
इस्लामाबाद. बेनजीर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 15 वर्षीय एतिजाज शाह ने बेनजीर को मारने वाले आत्मघाती हत्यारे की पहचान कर ली है। हत्यारे का विवरण देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे के नाम बिलाल था। वह दक्षिण वाजिरिस्तान के आदिवासी इलाके का रहने वाला था। 15 वर्षीय एतिजाज शाह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तालिबान कंमाडर बेतुल्ला मेहसुद द्वारा भेजी गई 5 सदस्यों की टीम का सदस्य था। इन लोगों को बेनजीर की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। अधिकारियों ने बताया कि एतिजाज शाह ने यह भी दावा किया है कि वो बेतुल्ला से मिला करता था, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें